मऊ, जून 25 -- मऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला इकाई के सदस्यों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल की। गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित भूख हड़ताल में मांगों को लेकर कर्मियों ने अपनी आवाज बुलंद की। अंत में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री अविनाश सिसोदिया ने 12 सूत्री मांगों पर विस्तृत प्रकाश डाला। जिसमें सर्वप्रथम पुरानी पेंशन बहाल किया जाना, सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत विसंगतियां दूर करते हुए वेतन समिति के रिपोर्ट को प्रकाशित करने, परिवार नियोजन सीसीए सहित बंद किए गए अन्य समस्त भत्ते बहाल किया जाए, आउटसोर्सिंग और संविदा आद...