मेरठ, जून 23 -- कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 24 जून को विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने के लिए रविवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। संचालन जिला मंत्री संजय राणा ने और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन त्यागी ने की। महाराज सिंह, नीरज शर्मा, महिपाल सिंह, वीरेंद्र, राजकुमार रहे। बैठक के बाद विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं से संपर्क किया। सोहराब गेट डिपो में बैठक में 24 जून को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर विचार विमर्श किया। कर्मचारियों से अपील की गई है कि ग्यारह बजे सर्किट हाउस से इकट्ठा होकर रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहां विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल सत्याग्रह करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा। श्रीपाल सिंह, सुखबीर सिंह, विजेंद्र सिंह, विपुल कुमार, एमडी जो...