पिथौरागढ़, दिसम्बर 16 -- पिथौरागढ़। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन बढ़ती ठंड को देख सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मदद को आगे आया है। संगठन के जनपदीय अध्यक्ष सौरव चंद के नेतृत्व में कर्मचारी पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय विण पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कक्षा एक से तीन के बीच अध्ययनरत 50 से अधिक बच्चों को बारी-बारी से स्वेटर बांटी। यहां प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी ज्योति पांडेय, राजेंद्र सिंह राणा, नवल पंत, तनुजा नेगी, प्रकाश जोशी, कल्पना सेठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...