देहरादून, मई 20 -- देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की आठ जून को देहरादून में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। महामंत्री अशोक राज उनियाल ने कहा कि बैठक में गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किए जाने को सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स को कैशलेस इलाज सुनिश्चित कराने की व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करानी होगी। इसके लिए आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। कर्मचारियों की पुरानी एसीपी से लेकर पुरानी पेंशन बहाली, उपनल कर्मियों के नियमितीकरण समेत अन्य सभी मांगों के निस्तारण को दबाव बनाया जाएगा। कार्यकारिणी की बैठक में आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...