हापुड़, अगस्त 8 -- संस्कृत विद्यालय कर्मचारी वेतन भोगी ऋण समिति लि. गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर की चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अविनाश कुमार के माध्यम से संपन्न हुई। जिसमें सदस्य के रूप में रणजीत सिंह, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार और गीता निर्विरोध चुनी गई। साथ ही समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार और बैंक प्रतिनिधि के रूप में मुकुल निर्वाण को निर्विरोध चुना गया। सचिव के रूप में प्रदीप कुमार का कार्यकाल आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। चुनाव निर्विरोध रुप से शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी अविनाश कुमार ने सभी को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए बधाई दी। गुरुकुल के वरिष्ठ प्राचार्य डॉ प्रेमपाल शास्त्री, डॉ शिवकुमार आर्य, आचार्य कुशल देव, ज्ञान सिंह पवार,अंकुर शर्मा आदि ने समिति के विजयी पदाधिकारी को ...