वाराणसी, अगस्त 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन (यूपी एवं उत्तराखंड) के राज्यस्तरीय सम्मेलन में विभिन्न प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। रविवार को बीएचयू के मालवीय अनुशीलन केंद्र में दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर फेडेरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश झा ने कहा कि बैंककर्मियों को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए। सरकार एवं प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियां हमें संघर्ष के लिए विवश कर रही हैं। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया। इसमें एसके सेठ चेयरमैन, अरविंद पांडेय अध्यक्ष एवं सुनील शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए। अनन्त मिश्र को निर्विरोध महासचिव चुना गया। वेद पांडेय, नरेश कुमार, परमानंद एवं विश्वजीत घोष उपाध्यक्ष बने। सुशील गुप्ता...