नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सीनियर रेजिडेंट और स्पेशलिस्ट के 40 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी भर्तियां एक साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। एमबीबीएस, एमएस/एमडी और पीजी डिप्लोमा वाले उम्मीदवार वॉक-इन में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार का आयोजन 11 नवंबर 2025 को होगा। सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 40 (विभाग के अनुसार पद) एनेस्थीसिया और आईसीयू, पद : 06 बायोकेमिस्ट्री, पद : 01 चेस्ट, पद : 01 त्वचा रोग, पद : 01 नेत्र रोग, पद : 01 माइक्रोबायोलॉजी, पद : 01 ओबीजीवाई, पद : 01 हड्डी रोग, पद : 05 पैथोलॉजी, पद : 01 बाल रोग और एनआईसीयू, पद : 03 रेडियोलॉजी, पद: 03 सर्जरी, पद : 03 दुर्घटना और इमर्जेंसी, पद : 03 योग्यता - दिल्ली मेडिकल काउंसिल से पंजीकृत, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विशेषज्ञता मे...