पटना, मई 2 -- कर्मचारी राज्य बीमा निगम, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सीए. निरंजन कुमार की ओर से सादे समारोह में मेसर्स मैगा कैलिबर इन्टरप्राइजेज प्रा.लि. के तहत पंजीकृत बीमित व्यक्ति शबीरूल होदा की पत्नी सरवली खातून, पुत्र- मो.तहसीन एवं पुत्र मो.मोहसीन को आश्रित हितलाभ प्रदान किया गया। ईएसआईसी की ओर से आश्रितों के लिए मासिक पेंशन स्वीकृत की गई। पेंशन के रूप में 791 रुपये प्रतिदिन की दर से 24 प्रतिमाह (23730/-) आश्रितों को मिलेगा। दुर्घटना की तिथि से आज तक लगभग 7 लाख रुपये का बकाया भुगतान भी उनके खाते में अंतरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...