रांची, सितम्बर 22 -- नामकुम, संवाददाता। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में सोमवार को दो ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री ने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान सेठ ने सभी मरीजों के बीच फल वितरण किया। वहीं अस्पताल में कूल्हे का प्रत्यारोपण करनेवाले चिकित्सक डॉ संजय कुमार तथा मरीज से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री ने अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताते हुए अस्पताल के निर्माण में रांचीवासियों और अस्पताल के अधिकारियों को सहयोग करने के लिए आभार जताया। मौके पर रक्षा राज्य मंत्री ने अस्पताल के अपने प्रतिनिधि पिन्टू सिंह को बेहतर काम करने पर मोमेंटों देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, प्रम...