सोनभद्र, मई 8 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में चाचा कॉलोनी के समीप स्थित कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय परिसर में गुरुवार की दोपहर बाद आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए जंगल की ओर बढ़ने लगी। आग लगी देख अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष दत्त त्रिपाठी ने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने हिंडाल्को से फायर ब्रिगेड बुलवाया और आग पर काबू पाने में जुट गए। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया लेकिन धीरे-धीरे आग जंगल की ओर बढ़ने लगी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने एक बार फिर गाड़ी आगे बढ़ाकर जंगल की ओर बढ़ रही आग पर पानी डाला और आग को बुझाने में सफल हुए। काफी मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग भी बुझ पाई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष दात त्रिपाठी ने बताया कि जंगल की ओर लगी आग धीरे-धीरे रिहायसी परिसर की ओर बढ़ने ल...