गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा की गुरुग्राम इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को सुखराली सामुदायिक केंद्र में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने यूनियन के प्रधान बसंत कुमार और उनके पैनल के अन्य सदस्यों को ईमानदारी और निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर, नगरपालिका कर्मचारी संघ के पूर्व राज्य प्रधान पूनम चंद्र रत्ती ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती नहीं की और ठेका प्रथा को बढ़ावा देकर उनका शोषण किया। रत्ती ने मुख्यमंत्री की 27 हजार वेतन की घोषणा से पीछे हटकर केवल 2,100 की बढ़ोतरी को भी कर्मचारियों के साथ धोखा बताया। उन्होंने मांग की कि स...