रांची, मई 26 -- रांची। संवाददाता झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह सहित राज्य कमेटी ने राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य बीमा योजना पर गंभीर चिंता जताई है। महासंघ का कहना है कि राज्यकर्मियों, पेंशनधारियों और उनके आश्रितों द्वारा प्रीमियम जमा करने के बावजूद कई बड़े अस्पताल अब तक योजना में सूचीबद्ध नहीं किए गए हैं। विशेषकर राज्य के बाहर स्थित अस्पतालों को शामिल न करने से सेवानिवृत्त कर्मियों को कठिनाई हो रही है। महासंघ ने बताया कि सरकार के साथ हुई कई बैठकों में राज्य के भीतर 400 और बाहर के 200 बड़े अस्पतालों को सूचीबद्ध करने का आश्वासन मिला था, लेकिन इसे अब तक अमल में नहीं लाया गया। उन्होंने यह भी मांग की कि संविदा, अनुबंध और दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाए। महासंघ के नेताओं ने ...