रांची, अगस्त 1 -- रांची। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन शशि प्रकाश झा से मुलाकात की। महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने का अनुरोध भी किया गया। साह ने कर्मियों की लंबित मांगों से उन्हें अवगत कराया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कुछ बिंदुओं पर कारवाई की जा चुकी है। जो मांगें लंबित हैं, उन्हें तुरंत पूरा करने की आश्वाशन भी दिया। मौके पर महासंघ के संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...