पलामू, मई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिध। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की पलामू ईकाई ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 22 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में राज्य के सभी रिक्त पदों पर वर्षो से कार्यरत अनुबंध कर्मियों, मानदेय पर कार्यरत कर्मियों, दैनिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मियों, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, रसोईयां, आउट सोर्सिंग पर कार्य रहे कर्मियों की सेवा यथाशीघ्र नियमित करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, जीएनएम, यक्ष्मा एवं अन्य कर्मियों को वरीयता एवं अनुभव के आधार पर स्थायी रूप से नियुक्त करने की मांग की गई है। महासंघ ने उपायुक्त से स्थाई नियुक्ति शीघ्र करने, छठे वेतन पुनरीक्षण समिति के अनुशंसा के आलोक में सभी वर्ग-चार के कर्मियों को वर्ग तीन घोषित करने, राज्य के सभी कर्मियों का सेवानिवृति उम्र सीमा कम से कम 6...