सिमडेगा, सितम्बर 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक कृषि कार्यालय परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता विजय कुमार राम ने की। बैठक में कहा गया कि जिला सचिव सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में कर्मचारियों का विभिन्न मांगों को लागू करवाया गया है। उन्होंने संघ के सभी सदस्यों को एकजुट रहने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव ने कहा कि राज्य सकार के निर्मित कर्मियो को केन्द्रीय वेतन‌मान एवं सुविधा लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ग चार में कार्यरत कर्मियों को केन्द्रीय कर्मियों की भांति वर्ग तीन में पदोन्नति दिया जाए। सेवानिवृति की उम्र सीमा 65 वर्ष की जाए। अनुबंध कर्मियों, दैनिक वेतन भोगी, सफाई कर्मचारियों की सेवा स्थायी किया जाए। साथ ही सरकारी वेतनमान एवं सुविधा प्रदान की जाए। एएनएम, एमपीडब्लु, ...