धनबाद, फरवरी 17 -- कुमारधुबी, प्रतिनिधि। एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के कर्मचारी भवन में प्रेमी युगल के होने की सूचना पर लोगों ने रविवार के शाम जमकर हंगामा किया। सूचना पर गलफरबाड़ी पुलिस, एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत मुखिया अजय राम व एग्यारकुंड उत्तर पंचायत मुखिया काकुली मुखर्जी पहुंची। लेकिन भवन में रहने वाले अंचल अमीन के नहीं रहने पर पुलिस को करीब एक घंटे रूकना पड़ा। अमीन के आने पर भवन खोला गया तो ग्रामीणों ने पुनः हंगामा शुरू कर दिया। लोग प्रेमी युगल को हवाले करने की बात कर रहे थे। भारी विरोध के बीच दोनों को पुलिस सुरक्षा में ओपी लाया गया। दोनों को पुलिस जीप में बैठाने के दौरान गुस्साए लोग ओपी प्रभारी दीपक दास से भी उलझ गए। जीप पर पथराव भी किया। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अमीन कमलेश राणा ने कहा कि प्रेमी युवक उसका भांजा है। काम...