अंबेडकर नगर, अप्रैल 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बनकर मेडिकल स्टोरों व निजी अस्पतालों में पहुंचकर अवैध वसूली करने वाले वाहन चालक पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मामले के प्रकाश में आते ही सीएमओ डॉ संजय शैवाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि जांच के बाद संबंधित चालक पर कार्रवाई निश्चित है। बीते कुछ दिनों से सीएमओ कार्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य विभाग के वाहन पर बैठकर खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति न सिर्फ मेडिकल स्टोर, बल्कि निजी अस्पतालों व नर्सिंगहोम पहुंचकर कार्रवाई की धमकी देकर वसूली करता है। बताया जाता है कि संबंधित व्यक्ति मामले में कार्रवाई की धमकी देकर संबंधित लोगों को सीएमओ कार्यालय बुलाता था। जब वह लोग वहां पहुंचते थे, तो संबंधित व्यक्ति क...