नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- राष्ट्रीय राजधानी के उत्तरी जिला में लाहौरी गेट थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार के कर्मचारी द्वारा 23.37 लाख रुपए की नकदी गायब करने के मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा कर आरोपी कर्मचारी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरी जिला के उपायुक्त राजा बंठिया ने सोमवार को बताया कि 18 सितंबर को लाजपत राय मार्केट में घड़ी की दुकान के मालिक संजय अग्रवाल, जो रोहिणी में रहते है, ने लाहौरी गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने अपने कर्मचारी गाजियाबाद में लोनी के डीएलएफ अंकुर विहार निवासी आकाश (25) को फतेहपुरी, कटरा बारियां से 23.37 लाख रुपये नकद लेकर एक व्यक्ति को देने के लिए कहा गया था लेकिन कई घंटों बाद आकाश का फोन बंद मिला और पैसे की डिलीवरी नहीं हुई। दुकान मालिक अग्रवाल के इस आधार पर एफआईआर दर्ज की ग...