मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता कुछ कर्मचारियों के कारनामे से चौ.चरण सिंह विवि की छवि पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मार्कशीट बनवाने के लिए कैंपस में कार्यरत कर्मचारी अरुण सिसौदिया ने छात्र से तीन हजार रुपये ले लिए। छात्र ने अरुण के मोबाइल पर यूपीआई से तीन हजार रुपये ट्रांसफर किए। करीब नौ महीने चक्कर कटवाने के बाद बुधवार को कर्मचारी ने छात्र के पेपर वापस कर दिए, लेकिन तीन हजार रुपये नहीं दिए। पिछले हफ्ते भी दो दलालों ने बुलंदशहर की छात्रा से रुपये लिए थे। छात्र सुऐब खान के अनुसार वह बीए अंतिम वर्ष का छात्र है और उसने सभी पेपर दिए। बावजूद इसके एक पेपर में उसे अनुपस्थित दर्शाया गया। सुऐब के अनुसार उसने निर्धारित समय पर रिजल्ट सही कराने को आवेदन दिया। इसके लिए अरुण सिसौदिया ने पांच हजार रुपये मांगे और आखिर में तीन हजार को कहा। छात्र के ...