अलीगढ़, मई 16 -- फोटो 00 अलीगढ़ । चम्या अवयाल कन्या इञ्टर कॉलेज अलीगढ़ में सेवारत योगेश कुमार ने जिला विद्यालय कार्यालय पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर गुरुवार से धरना प्रदर्शन शुरू किर दिय। उनका ओराप है कि महेश्वर इण्टर कॉलेज अलीगढ़ से मृतक आश्रित कौशल सिंह पुत्र सा. तिरखा सिंह प्रधानाचार्य महेश्वर इण्टर कॉलेज अलीगढ़ को मृतक के कार्यरत विद्यालय महेश्वर इण्टर कालेज अलीगढ़ में सेवायोजित, समायोजित न कर चम्पा अग्रवाल कन्या इण्टर कॉलेज अलीगढ़ में पदोन्नति कोटे सहायक लिपिक पद पर किया गया है।जिससे चम्या अवयाल कन्या इञ्टर कॉलेज अलीगढ़ में सेवारत योगेश कुमार की पदोन्नति बाधित कर पिछले पांच वर्ष से जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ कार्यालय में जांच के नाम पर खुला शोषण, उत्पीडन कर रहे हैं। जिसके विरोध में उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया। समधान न होने तक यह ...