लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- गन्ना विकास परिषद पलिया में आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ चेक चोरी करने, अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर दो चेक के माध्यम से 15 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराने का आरोप है। आउटसोर्स कर्मचारी अजय कुमार शर्मा के खिलाफ जिला गन्ना अधिकारी ने पलिया कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं आरोपी कम्प्यूटर कर्मचारी से नकद 80 हजार और ऑनलाइन एक लाख 24 हजार रुपए की रिकवरी की गई है। इस में बैंकों की भूमिका भी संदिग्ध है। बैंक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की भी जांच कराई जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गन्ना विकास परिषद पलिया के ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक मिथिलेश कुमार पाण्डेय व लेखाकार प्रेमचन्द ने बताया कि अक्तूबर महीने का बैंक समाधान विवरण तैयार करने पर पता चला कि करीब 15 लाख र...