रामनगर, मार्च 12 -- रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी सहित विभिन्न जन संगठनों ने कर्मचारी नेता हरीश चंद्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्मचारी नेता हरीश चंद्र जोशी एमईएस गोशाला से 2002 में रिटायर होने के बाद जन संघर्षों में शामिल हुए थे। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे। उनके निधन पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार , उत्तराखंड क्रांति दल के इंदर सिंह मनराल, संयुक्त संघर्ष समिति के ललित उप्रेती आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...