प्रयागराज, अप्रैल 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने बुधवार को नगर निगम के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड विभाग की लापरवाही सामने आने पर नगर आयुक्त ने विभाग के सभी छह नियमित कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जब उन्होंने कर्मचारियों से जमीन के खसरा से संबंधित सिलसिलेवार जानकारी मांगी तो वे कोई उत्तर नहीं दे सका, जिससे नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और सभी को फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने निरीक्षण की शुरुआत जलकल विभाग से की, जहां उन्होंने कार्यालय की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त की और रंगाई-पुताई के साथ-साथ आम जनता के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे रिकॉर्ड विभाग पहुंचे, जहां कर्मचारियों के असंतोषजनक जवाबों से आक्रोशित होकर उन्होंने सभी छह कर्मचारियो...