फरीदाबाद, जुलाई 23 -- नूंह। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय में कर्मचारी कल्याण गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में लिपिकों ने वेतन में देरी, सर्विस बुक, छुट्टी, एसीपी, मेडिकल बिल, सरकारी आवास जैसी समस्याएं रखीं। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संतुष्ट रहेंगे तो कामकाज बेहतर होगा। भविष्य में भी इस तरह की संवादात्मक बैठकें नियमित रूप से होंगी ताकि कर्मचारियों की परेशानी समय रहते हल हो सके। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...