नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अगर आप नौकरी करते हैं और वेतन या बोनस के नाम पर आपके बैंक खाते में लाखों रुपये आ जाएं, तो आपका पहला प्रतिक्रिया होगी कि इसे लौटा दें। लेकिन रूस में एक कर्मचारी ने इसे लौटाने से साफ मना कर दिया। रूस के खांटी-मानसिस्क शहर में एक फैक्ट्री के कर्मचारी पर कंपनी ने 70 लाख रूबल (लगभग 87000 डॉलर) की रकम वापस न करने के लिए मुकदमा ठोक दिया है। बताया जा रहा है कि यह गलत राशि सॉफ्टवेयर की खराबी के कारण गलती से उसके खाते में ट्रांसफर हो गई थी। दरअसल, इस साल की शुरुआत में जब व्लादिमीर रिचागोव ने अपने बैंकिंग ऐप पर नोटिफिकेशन देखा, तो वह हैरान रह गए। छुट्टियों का वेतन 46954 रूबल (581 डॉलर) था, लेकिन उसके साथ ही 71,12,254 रूबल (Rs.7854868) का विशाल बोनस भी जुड़ गया। फैक्ट्री में अफवाहें थीं कि अच्छे साल के बाद '13वीं सैलरी' का तोहफ...