सीतापुर, अगस्त 22 -- कल्ली, संवाददाता। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह पांच बजे यूरिया खाद की कालाबाजारी करते हुए समिति के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। मामला विकास खंड क्षेत्र के रघुनाथपुर की समसापुर सहकारी समिति का बताया जा रहा है। गुरुवार की सुबह शौच के लिए कुछ किसान गांव से बाहर निकले। इस दौरान गांव में मौजूद समिति पर एक छोटी पिकअप में यूरिया खाद लोड हो रही थी। ग्रामीणों ने शोर मचाया की खाद की कालाबाजारी हो रही है। देखते ही देखते महादेव सिंह, मोनू सिंह, मुन्नू सिंह, लाल जी, ऊदन सिंह,आनंद, सोनू सिंह, समसेर सिंह, सुधाकर ,जगदीश आदि एकत्र हो गए। सबसे पहले तो ग्रामीणों ने चालक से पूछताछ की। वाहन चालक ने अपना नाम पता हरदोई जनपद का बताया,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश हो गया। वाहन पर लगी यूरिया ...