मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुशहरी। प्रह्लादपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राजू कुमार के बीते तीन सप्ताह से पंचायत भवन पर नहीं बैठते हैं। इसको लेकर मुखिया सह भाकपा माले नेता उदय चौधरी ने डीएम से शिकायत की है। राजू कुमार को चंदवारा और प्रह्लादपुर हल्का के साथ अब रोहुआ पंचायत भी दे दिया गया है। सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इधर, कर्मचारी ने आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को छुट्टी थी। इस सप्ताह प्रह्लादपुर पंचायत के महादलित टोले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यों का निबटारा किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...