नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- दुनिया की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले ने अपने सीईओ लॉरेंट फ्रेक्स को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने एक जांच के बाद पाया कि उनका अपनी एक सीधी अधीनस्थ कर्मचारी के साथ एक गोपनीय प्रेम संबंध था, जिसके बारे में उन्होंने कंपनी को नहीं बताया था। यह कार्रवाई कंपनी के 'कोड ऑफ बिजनेस कंडक्ट' का उल्लंघन करने के कारण की गई है ।कैसे शुरू हुई जांच? रॉयटर्स के मुताबिक इस मामले की जानकारी सबसे पहले कंपनी की आंतरिक विंटलब्लोइंग (Whistleblowing) चैनल के माध्यम से सामने आई। शुरुआती आंतरिक जांच में कुछ भी साबित नहीं हो पाया, लेकिन शिकायतें बार-बार आने पर कंपनी ने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से दोबारा जांच की। इस जांच में यह बात सामने आई कि फ्रेक्स ने शुरू में बोर्ड को इस रिश्ते के बारे में झूठ भी बोला था।नए सीईओ बने फिलिप नवरातिल लॉरेंट ...