नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- एक स्टार्टअप की महिला बॉस अपने से उम्र और पद में छोटे सहकर्मी के प्यार में पड़ गई। नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने साथ काम करने वाले शख्स को पत्नी से तलाक लेने के लिए लाखों डॉलर की मदद भी कर दी। हालांकि, जब दोनों के रिश्तों में दरार आई, तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अब कोर्ट ने महिला को बड़ा झटका दिया है। मामला चीन का है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, झू नाम की महिला चॉन्गकिंग में एक कंपनी चलाती हैं। उनकी कंपनी में हे नाम का शख्स काम करता था और झू उनकी और आकर्षित थीं। खास बात है कि दोनों उस समय शादीशुदा था, लेकिन दोनों के बीच काम करने के दौरान ही अफेयर शुरू हो गया। दोनों ने ही अपने साथियों को छोड़ने की योजना बना ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, हे को पत्नी से अलग होने में मदद के लिए झू ने 30 लाख युआन हे के...