फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- फरीदाबाद। सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कास्टिंग फैक्टरी में एक कर्मचारी की उबलते हुए पानी में गिरकर झुलसने से मौत हो गई। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता को धक्का देकर मारा गया है। मुजेसर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर फैक्टरी मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक की पहचान नेहरु कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय नगीना राम के रूप में हुई है। मृतक के बेटे गुडडू ने बताया कि उसके नगीना राम श्री वर्धमान कास्टिंग फैक्टरी में भट्टी चलाते थे। गत माह 30 नवंबर को फैक्टरी से उन्हें फोन आया कि फैक्टरी में काम करने के दौरान उसके पिता झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही वह वहां पहुंच गए थे। हालत खराब हाेने पर उन्हें दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पीड़ित क...