गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में एक माह पहले करंट लगने से कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को लापरवाही से हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मृतक के परिजनों ने फैक्टरी मालिक समेत तीन पर केस दर्ज कराया है। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की राम प्रकाश विहार कॉलोनी में रहने वाले 64 वर्षीय नारायण सिंह ट्रोनिका सिटी स्थित एक फैक्टरी में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे। उनके बेटे पंकज ने बताया कि नौ जुलाई को फैक्टरी मैनेजर ने काम करते समय करंट लगने से पिता की मौत होने की जानकारी दी थी। फैक्टरी मैनेजर अजित कुमार, सुपरवाइजर व कर्मचारी पिता के शव को लेकर लोनी सामुदायिक केंद्र में परिजनों से मिले थे। जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मैनेजर ने उन्हें कंपनी द्वारा नौकरी और आर्थिक सहायत...