प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। रेस्टोरेंट कर्मी अमन की आत्महत्या मामले में कर्नलगंज पुलिस ने उसके मालिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। उमरपुर नीवां धूमनगंज निवासी राजाराम निषाद का 22 वर्षीय बेटा अमन निषाद कटरा में नेतराम चौराहा स्थित केक वाला रेस्टोरेंट में काम करता था। यहीं आठ अक्टूबर की सुबह फांसी पर लटका उसका शव मिला था। घरवालों का आरोप है कि अमन ने कैंसर पीड़ित पिता के इलाज का हवाला देते हुए रेस्टोरेंट मालिक शुभम चौरसिया निवासी पटेल नगर, मीरापुर से अपना पैसा मांगा तो उसने अमन को डांटते हुए भला-बुरा कहा। इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी कर्नलगंज ने बताया कि अमन के पिता की तहरीर पर शुभम चौरिसया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...