नोएडा, सितम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता।ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी परिसर में कर्मचारी का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस का कहना है कि कर्मचारी ने खुदकुशी की। हालांकि, कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला 26 वर्षीय दीपक सदा हबीबपुर गांव के समीप एक फैक्टरी में नौकरी करता था। दीपक फैक्टरी परिसर में ही बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दीपक नौ दिन पहले ही फैक्टरी में नौकरी के लिए आया था। फैक्टरी परिसर में शनिवार की सुबह एक पेड़ पर उसका शव लटका मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। शुरुआती जांच में पता चला है कि दीपक ने खुदकुशी की है। पुलिस ने दीपक के परिजनों को सूचना दे दी है। कोतवाल...