अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा अलीगढ़ द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट अलीगढ़ में एक विशाल धरना सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा दिया गया। धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदयराज सिंह ने की। पूर्व एमएलसी शिक्षक विधायक जगवीर किशोर जैन ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने आठवें वेतन आयोग की सभी पेंशनरों को दिए जाने की मांग की। प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम द्वितीय डॉ. दिग्विजय सिंह को सौंपा गया। उदयराज सिंह ने कहा कि 16 जनवरी 2025 को आठवें वेतन आयोग की घोषणा की गई थी और कहा गया था कि 1 फरवरी 2026 से...