समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- समस्तीपुर। शहर के गंडक कॉलोनी स्थित रेल कर्मचारियों का आवास काफी जर्जर हालत में है। आये दिन प्लास्टर, छज्जा आदि गिरने से इसमें रहना अब खतरे से खाली नहीं है। सोमवार की रात हल्की बारिश के बाद ही रेल आवास संख्या 550/अ गंडक कॉलोनी में कर्मचारी आवास का छज्जा टूट कर अचानक गिर पड़ा। हालांकि इस दौरान रेलकर्मी व उनका परिवार बाल बाल बच गया। इस बाबत इसीआरएमसी के कर्मचारी नेताओं ने कई बार रेल प्रशासन से इसकी शिकायत कर उनका ध्यान आकृष्ठ कराना चाहा है। प्रशासन के द्वारा समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन भी मिलता है। शिकायत के बाद कई आवास की मरम्मत भी करायी गयी है। लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण जर्जर आवास में एकतरफ मरम्मत की जाती है तो दूसरे तरफ की छज्जी टूटकर गिर जाती है। इसीआरएमसी ने रेल प्रशासन से जिम्मेदारीपूर्...