अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मलखान सिंह जिला अस्पताल प्रबंधन ने मोर्चरी में हुई लापरवाही पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रकरण में कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं, शवों की निगरानी और रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया को अब और सख्त किया जा रहा है। हर शव की एंट्री और स्थिति की अब दिन में दो बार मॉनिटरिंग होगी। मोर्चरी में छह दिन तक अज्ञात शव पड़े रहने और नियमानुसार पोस्टमार्टम में देरी के मामले ने जिला अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे। अब अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर सुधार की पहल करते हुए संबंधित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही मोर्चरी में कार्यरत स्टाफ की जिम्मेदारियों की नए सिरे से समीक्षा की गई है। सीएमएस डॉ. जगवीर वर्मा के निर्देश पर अब मोर्चरी में रखे गए प्रत्येक शव की स्थिति की सुब...