बिजनौर, जुलाई 30 -- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एनपीएस-यूपीएस एवं निजीकरण के विरोध में होने वाले 1 अगस्त अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय आह्वान पर रोष मार्च की सफलता को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर इस्लाम एवं जिला संगठन मंत्री नवीन चौधरी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं कर्मचारी से संपर्क कर रोष मार्च में शामिल होने का आह्वान किया। मंगलवार को इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि यह वक्त संगठित होकर आंदोलन करने का है। देवेंद्र कुमार ने कहा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारे भविष्य के आर्थिक सामाजिक सुरक्षा है जिसके लिए हम सभी को संगठित होकर संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर आकाशदीप,अभिषेक कुमार,अंकित कुमार संदीप कुमार शर्मा, उमेश कुमार रवि आदि मौजूद रहे। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...