कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के साथ कर्मचारियों और पेंशनरों से अनमीटर्ड रियायती बिजली सुविधा के बजाय मीटर लगाने के विरोध में व्यापक विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 16 जनवरी को देश भर में लाखों किसान सड़कों पर उतरेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा 'प्रतिरोध दिवस' मनाएंगे, जिसमें बिजली कर्मी शामिल होंगे। निजीकरण के विरोध में केस्को में लगातार चल रहे आंदोलन के 412 दिन पूरे होने पर मंगलवार को बिजली कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यूपीपीसीएल चेयरमैन ने हर हाल में सभी स्टाफ और पेंशनरों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निदेश दिए हैं। इसका अनुपालन केस्को प्रबंधन करा रहा है। वहीं इसके विरोध में कर्मचार...