नोएडा, जून 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-51 के सीडीईएफ ब्लॉक आरडब्ल्यूए ने शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह मनाया। सेक्टर में काम करने वाले सफाई कर्मी, विद्युत कर्मी, उद्यान विभाग की कर्मी और सुरक्षा कर्मियों के संग समारोह मनाया गया। आरडब्ल्यूए के नवनियुक्त महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों के साथ मिलकर शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। जिनका सीधा सरोकार सेक्टर की समस्याओं से होता है और जिनके बिना सेक्टर की सफाई व्यवस्था असंभव है। उन्होंने बताया कि सेक्टर के सफाई और सुरक्षा कर्मी ऐसे लोग हैं, जिनके सहारे ही सेक्टर सुरक्षित और साफ सुथरा रहता है। इस मौके पर आरडब्ल्यूए की प्रबंधन कमेटी के अलावा डीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एनपी सिंह, नोएडा प्राधिकरण जल और सीवर विभाग से वीरेंद्र, महेश, चुनाव अधिकारी अतुल मित्तल आदि उपस्थि...