मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को शिक्षकों-कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना देकर सभा की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि इससे पहले संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग, स्थाई राष्ट्रीय वेतन आयोग के गठन आदि की मांगों को कर सत्याग्रह के साथ सरकार को मांग पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई न होने पर आंदोलन की राह अख्तीयार करना पड़ा। सभा के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्री मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय को सौंपा गया। मोर्चा के संयोजक रमेश कुमार द्विवेदी ने सभा में संविदा आउटसोर्सिंग आदि पर कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने की मांग उठाई। साथ ही प्रदेश के राज्य कर्मचारी, स्थानीय न...