बोकारो, फरवरी 15 -- बोकारो। स्टील वर्कर्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू की ओर से सेल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के मशीन शॉप कैंटीन रेस्ट रूम में मजदूरों की एक सभा की गई। मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री बी डी प्रसाद ने कहा पिछला वेतन समझौता आज भी पूरा नहीं हुआ है। बहुमत के आधार पर तीन प्रबंधन परस्त यूनियनों से हस्ताक्षर करवा कर मजदूरों के हक हुक़ूक़ को दबा दिया गया है। एनजेसीएस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि एमओयू के आधार पर फैसला लिया जा रहा है। केन्द्र सरकार की आड़ में सेल प्रबंधन मजदूरों का कमाया हुआ एरियर नहीं देना चाहती है। वहीं दूसरी ओर ग्रेच्युटी पर एकतरफा सीलिंग लगा दिया गया है। जिससे एक एक मजदूरों को 10 लाख रुपए का नुक़सान हो रहा है। ...