सीतापुर, जुलाई 3 -- लहरपुर, संवाददाता। स्थानीय 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पर अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने सभी पावर हाउस के कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरित की। बुधवार को अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने पावर हाउस पर उपस्थित सभी विद्युत कर्मियों को सुरक्षा किट व टूल किट वितरित की, जिसमें मुख्यता सेफ्टी बेल्ट, अर्थिंग चैन, प्लास, हेलमेट, जूता, दस्तान व अन्य करंट विरोधी सामग्री शामिल थी। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता संजीव कुमार मिश्रा ने सुरक्षा किट वितरित करते हुए कहा कि सभी विद्युत कर्मचारी इस किट का प्रयोग करते हुए विद्युत लाइन पर कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि आपकी सुरक्षा बिजली विभाग के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर लहरपुर उपखंड अधिकारी अंचल मिश्रा, बिसवां उपखंड अधिकारी कुलदीप सिंह, अवर अभियंता बिसवां अमरेश कुमार वर्मा और...