पीलीभीत, सितम्बर 24 -- पूरनपुर। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ में शामिल कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संगठन को छोड़ दिया है। इस बाबत प्रांतीय अध्यक्ष बृजेश चौधरी को पत्र भी भेजा गया है। भेजे गए पत्र में कहा है कि यूनियन शाखा अध्यक्ष श्याम बाबू नगर पालिका परिषद से बनाए गए थे। उनके द्वारा कर्मचारियों के प्रति संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा था। कर्मचारियों की मांग को भी पूरा न कराए जाने और ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिसके चलते सभी लोगों ने यूनियन संगठन को अब छोड़ दिया है। कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से यूनियन बंद करने की मांग की है। भेजे गए पत्र में उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, महामंत्री राहुल, कोषाध्यक्ष सोनू, लखन, सियाराम, राममूर्ति, दिनेश, ओमप्रकाश सहित कई लोगों के हस्ताक्षर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...