कौशाम्बी, जुलाई 28 -- संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस-4 एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में कर्मचारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। लंबित मांगों और समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए समाधान कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि नई नीतियों, कार्यपद्धति एवं डिजिटलाइजेशन के विस्तार आदि के कारण कार्यों का बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही तो दूर उनका संज्ञान तक नहीं लिया जा रहा है। आंदोलन व अनुरोग के बावजूद पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की गई। 50 से कम छात्रों की संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों से पेयरिंग करने की कार्रवाई से शिक्षक ही नहीं, बल्कि छात्र व अभिभावक परेशान व आहत हैं। इस निर्णय से ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था अस्त-व्यस्त ह...