सोनभद्र, मार्च 1 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय प्रशासनिक भवन में किया गया। इस मौके पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) एवं वी. पार्वथेसम, एडवोकेट एंड पार्टनर हिंदुस्तान अकादमी ऑफ लॉ का स्वागत सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा किया गया। इस साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें लिंग संवेदनशीलता और पॉश अधिनियम - 2013, सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण, ठेका श्रमिकों के प्रबंधन के लिए श्रम कानून अनुपालन, और सुरक्षा और पर्यावरण से संबंधित कानूनी पहलू शामिल रहे। कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली के विभिन्न विभागों के कुल 250 कर्मचारी शामिल हुए। परियोजना प्रमुख राजीव ...