चक्रधरपुर, मई 24 -- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल में प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें विषय पर एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न रेल।मंडलों में 22 मई शुरू किए गए और आगामी 5 जून तक चलाए जाने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जनजागरूकता लाना है। इस अभियान का लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और सुधार सुनिश्चित करना है। इस अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं बनाई गई है जिसमें रेल कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर होने वाले प्लास्टिक उपयोग गतिविधियों को कम करने में सहयोग करेंगेंl।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...