बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- कर्मचारियों ने ली ईमानदारी की शपथ, रक्तदान कर दिया संदेश पंजाब नेशनल बैंक में मन सतर्कता जागरूकता सप्ताह फोटो: पंजाब बैंक: बिहारशरीफ के पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को शपथ लेते हुए बैंक के कर्मचारी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय में बुधवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम हुआ। बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ ली। साथ ही, जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित शिविर में रक्तदान कर एक सामाजिक संदेश भी दिया। कार्यक्रम केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर मनाया जा रहा है। जो 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक चलेगा। इस वर्ष का विषय सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रमुख संदीप कुमार चौधरी की अध्यक्ष...