गोरखपुर, फरवरी 20 -- गोरखपुर। गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रीय संगठन एआईआईईए के आह्वान पर भोजन अवकाश के समय संगठन की मान्यता और नई भर्ती की मांग को लेकर एक घंटे का बहिर्गमन किया। दिन में 12.30 से 1.30 बजे तक हुए सांकेतिक हड़ताल के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की मान्यता तथा नई भर्ती पर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। बहिर्गमन करने वालों में अध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री रूपेश पांडेय, आशीष भूषण, एसएन चौधरी, रूपम, पीएन तिवारी, जनार्दन, शिवशंकर, अरविंद सिंह, शुभम रावत, राघवेन्द्र सिंह, सविता, कृतिका, अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...