हरिद्वार, अगस्त 17 -- गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 41 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 18 अगस्त को करने जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है। नियमानुसार, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक साल में चार बार होती है, इससे पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक माह पूर्व जुलाई 2025 में बैठक की थी। यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलाधिपति और नवनियुक्त कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति सवालों के घेरे में है, ऐसी स्थिति में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक बुलाए जाना वैधानिक नहीं है। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने आगामी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठक का खुले रूप से विरोध किया। कहा कि आंदोलनरत क...