देहरादून, जनवरी 28 -- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन ने ओपीएस के दूसरे विकल्प का किया विरोध एनपीएस, यूपीएस के स्थान पर ओपीएस बहाली को लेकर कर्मचारियों ने बनाया दबाव देहरादून, मुख्य संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) ने मंगलवार को प्रदेश भर में यूनीफाइड पेंशन स्कीम की प्रतियां जला कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने साफ किया कि पुरानी पेंशन के अलावा दूसरा कोई भी विकल्प स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनएमओपीएस की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय में मौजूद रह कर केंद्र सरकार की नई यूनीफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि कर्मचारियों को सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन का लाभ चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली को लगातार आंदोलन कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कहा कि कई राज्यों ने ...